- देश

हंगामेदार रहा दिल्ली सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीते रविवार को ब्रिज का उद्घाटन किया| सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह के दौरान AAP और BJP के बीच जमकर सियासत हुई। उद्घाटन स्थल पर उस वक्त हंगामा हो गया, जब स्थानीय सांसद मनोज तिवारी के पहुंचने पर AAP और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान “भाजपा” और “आप” के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की।

दिवाली के ठीक दो दिन पहले दिल्ली वालाें को खास तोहफा मिलने जा रहा है। दिल्ली का बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज बनकर तैयार है। अब दिल्ली वालों के लिए सोमवार से उत्तर पूर्वी दिल्ली और वजीरादाबाद के बीच आवाजाही आसान होने जा रही है। दिल्ली के इस सिग्नेचर ब्रिज की ऊंचाई कुतुबमीनार से भी दोगुनी है। इसका बजट 1,518 करोड़ रुपए बताया गया है।

मनोज तिवारी का कहना है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने मुझे धक्का दिया। यह पूरी घटना दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीलवाल की मौजूदगी में घटी। मैं इस घटना को लेकर FIR दर्ज कराने जा रहा हूं। खान की जमानत तुरंत रद होनी चाहिए।

मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभालने का काम किया। हालांकि तिवारी का कहना है कि उन्हें उद्घाटन समारोह के लिए न्योता मिला है। हंगामे के बाद मनोज तिवारी ने कहा, पुलिस के जिन लोगों ने मुझसे धक्का-मुक्की की है, उनकी शिनाख्त (पहचान) हो गई है। मैं इन सबको पहचान चुका हूं और 4 दिन में इनको बताऊंगा कि पुलिस क्या होती है।

AAP के नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि तिवारी बिना न्योते के उद्घाटन स्थल पर पहुंच गए और हुड़दंग किया। यहां हजारों लोग जुटे हैं, जो बिना किसी न्योते के आए हैं और इस जश्न में शामिल हो रहे हैं। लेकिन सांसद (मनोज तिवारी) खुद को वीआईपी समझ रहे हैं। वह हंगामा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *