- स्थानीय

प्री-मानसून की फुहारों से फिर भीगा भोपाल

भोपाल: शनिवार को दूसरे दिन राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में प्री-मानसून की बारिश हुई। भोपाल में दोपहर करीब 1.45 बजे एमपी नगर, अरेरा हिल्स, रोशनपुरा, न्यू मार्केट समेत भेल टाउनशिप के कुछ इलाकों में बारिश हुई।

इससे पहले शहर में सुबह से चटक धूप रही। सुबह 11.30 बजे पारा 35.2 डिग्री पर पहुंच गया था। उमस से लोग बेहाल थे। इसके बाद बादल छाए और बारिश होने लगी। मध्यप्रदेश के रतलाम, सतना, देपालपुर, राजगढ़, सहलाना, रहली, दमोह, बैतूल, टीकमगढ़, शिवपुरी, सिंगरौली समेत कई शहरों में तेज हवा के साथ बारिश हुई।

मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियों में इजाफा हुआ है। रविवार को भी ज्यादातर इलाकों में गरज गरज और हवा के साथ प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *