जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. इसमें एक वो भी आतंकी शामिल है, जिसकी कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए सीआरपीएफ काफिले पर हमले में किया गया था. लंबे समय से उसकी तलाश थी. इसके अलावा पुलवामा IED ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को भी मार गिराया गया है. सुरक्षा बलों का दावा है कि यह पुलवामा हमले में शामिल अंतिम आतंकी था, जिसे मार गिराया गया है.
J&K Police on Marhama (Anantnag) encounter: One Army Jawan Anil Jaswal sustained gunshot injuries&attained martyrdom at hospital. 2 terrorists were killed; their bodies were retrieved. Terrorists have been identified as Sajad Ahmad Bhat and Tawseef Ahmad Bhat of Jaish-e-Mohammed https://t.co/irUMASF5z8
— ANI (@ANI) June 18, 2019
सेना के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सज्जाद बट को मार गिराया है. सज्जाद भट्ट की कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को हुए पुलवामा सीआरपीएफ काफिले पर हमले में किया गया था.
इसके अलावा सेना ने एक और आतंकी को मार गिराया. मारा गया गया आतंकी बीते सोमवार यानी 17 जून को पुलवामा में सेना की गाड़ी में हुए IED ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था. फिलहाल, सुरक्षाबलों की ओर से पुलवामा और अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. अब तक के सबसे भयावह आतंकवादी हमले में 14 फरवरी को एक आत्मघाती हमलावर ने 200 किलो विस्फोटक लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर टकरा दिया था.
इस हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. यह बस 78 वाहनों के काफिले का हिस्सा थी, जिसमें 2547 सीआरपीएफ जवान शामिल थे. पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस भयावह कृत्य की जिम्मेदारी ली है.