- प्रदेश

अज्ञात युवक ने महिला के गले से चेन खींच देशी कट्टे से मारी गोली

नरसिंहगढ़ : महानगरों की तर्ज पर लूट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां अज्ञात युवक ने घर में घुसकर महिला को देशी कट्टे से गोली मार, सोने की चैन लूटकर फरार हो गया।

घटनाक्रम नरसिंहगढ़ स्थित बस स्टैंड की है। जहाँ आरती तिवारी को अज्ञात युवक ने घर में घुसकर गले से सोने की चैन छीनते हुए झपटा जिसका विरोध किए जाने पर उक्त महिला आरती तिवारी के लिए आरोपी ने देरी कट्टे से पेट में गोली मार दी।

जिसके बाद घायल अवस्था में महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। महिला की हालात गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल जबलपुर रिफर कर दिया गया हैं।

घटना की जानकारी लगते ही नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे साथ ही कोतवाली पुलिस को सूचना मिलते ही घायल महिला के जिला चिकित्सालय पहुंचने पर सीएसओ मुकेश अबिद्रा, सब इस्पेक्टर आकांक्षा उरमलिया भी जिला चिकित्सालय पहुंची

इस बड़ी घटना से जिले भर में दहशत का माहौल हैं। जब एक महिला पुलिस आरक्षक के बहन के लिए ही अज्ञात युवक के द्वारा फिल्मी अंदाज में इस बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया। तो आम नागरिकों की सुरक्षा की उम्मीद क्या की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *