ईरान संकट, आतंकवाद की चुनौती के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अपने पहले दौरे पर भारत पहुंचे हैं. माइक पोम्पियो मंगलवार देर रात को दिल्ली पहुंचे तो वहीं आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जिस वक्त माइक पॉम्पियो ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तब उनके साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजित डोभाल भी थे.
#WATCH Delhi: US Secretary of State Mike Pompeo meets Prime Minister Narendra Modi. The US Secretary of State is on a visit to India from June 25-27. pic.twitter.com/NS7fUvEDe6
— ANI (@ANI) June 26, 2019
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद उन्हें विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मिलना है. भारत और अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर बात होनी हैं, ऐसे में इसपर हर किसी की नज़र है. इस बैठक में G-20 में होने वाली डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की मुलाकात का एजेंडा तय होगा.
Delhi: US Secretary of State Mike Pompeo meets Prime Minister Narendra Modi. The US Secretary of State is on a visit to India from June 25-27. pic.twitter.com/5fWkIrKdW9
— ANI (@ANI) June 26, 2019
भारत आतंकवाद, ईरान और एंटी मिसाइल सिस्टम S-400 पर अपनी राय अमेरिका को बताएगा. अमेरिका रूस से S-400 खरीदने की भारत की कोशिशों का विरोध कर रहा है और भारत को प्रतिबंध की धमकी भी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा माइक पोम्पियो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से भी मुलाकात करेंगे.
क्या है माइक पॉम्पियो का कार्यक्रम?
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले माइक पॉम्पियो
– अजित डोभाल से मुलाकात
– विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात, दोपहर 12 बजे
– प्रेस वार्ता, दोपहर 1 बजे
– इंडिया पॉलिसी स्पीच, शाम 7 बजे
A big welcome to Secretary of State Mike Pompeo. It’s great to have you and your team in India. We look forward to excellent meetings to advance the U.S.-India strategic partnership. #USIndiaDosti pic.twitter.com/ZUxVcyFQ6l
— Ken Juster (@USAmbIndia) June 25, 2019
मोदी-पॉम्पियो की ये मुलाकात अगले हफ्ते होने वाली G20 बैठक से पहले हो रही है. जापान के ओसाका में होने वाली इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी है. ऐसे में इस बैठक में उस मुलाकात के एजेंडे पर काम हो सकता है. नरेंद्र मोदी दोबारा बड़े बहुमत से सरकार में आए हैं, तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में जाने को तैयार हैं.