जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने छात्रों का आव्हान किया कि वे निरंतर आगे बढ़ने की दिशा में कदम उठायें और प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि छात्रों को विपरीत परिस्थितियों में भी कभी निराश नहीं होना चाहिये और अपनी कमियों से सीखते हुए निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिये।
श्री शर्मा आज यहाँ भोपाल स्टडी सेंटर द्वारा मानस भवन में आयोजित विक्टरी कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को तकनीकी एवं रोजगारपरक शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में सतत् रूप से ठोस कदम उठा रही है।
इस अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने छात्रों को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान की ओर से मंत्री श्री शर्मा को उपहार स्वरूप मोमेंटो भेंट किया गया।