प्रधानमंत्री मोदी का जापान पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने स्वागत किया. गुरुवार को पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री और अपने दोस्त शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे. इस दौरे में प्रधानमंत्री करीब 10 द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली मुलाकात भी शामिल है. इस G-20 समिट की थीम ‘ह्यूमन सेंटर्ड फ्यूचर’ है.
प्रधानमंत्री आज यहां पर जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे, इसके अलावा भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे. शुक्रवार को G-20 समिट की बैठकें शुरू होंगी, साथ ही उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी होनी है.