प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जी-20 समिट में हिस्सा लेने जापान पहुंचे। कोबे में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज जब मैं आपके बीच हूं तो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने मुझ पर पहले से भी ज्यादा विश्वास और प्यार जताया है। मुझे पता है कि आपमें से भी अनेक साथियों का इस जनमत में योगदान रहा है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बातें पहुंचाने का प्रयास किया। कुछ लोगों ने गांव में पुराने दोस्तों को चिट्ठियां लिखीं और ई-मेल भेजे। आपने भी किसी प्रकार से किसी ना किसी रूप से भारत में लोकतंत्र के इस उत्सव को और अधिक ताकतवर बनाया।
जापान में पीएम मोदी के जरिए भारतीयों को संबोधित करने के बाद लगे जय श्री राम के नारे.
#WATCH Japan: Slogans of ‘Vande Mataram’, ‘Jai Sri Ram’ raised at community event at the Hyogo Prefecture Guest House, in Kobe after the conclusion of PM Narendra Modi’s address. pic.twitter.com/E5C2kAtpWL
— ANI (@ANI) June 27, 2019
सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास
PM Narendra Modi in Japan: Sabka saath sabka vikas aur usmein logon ne amrit milaya sabka vishwas. We are going ahead with this mantra. India will be made stronger. pic.twitter.com/Za4QnLnyIx
— ANI (@ANI) June 27, 2019