भोपाल: नए शहर में तुलसी नगर स्थित पोस्ट ऑफिस में भी आधार सेवा केंद्र शुरू हो गया है। यह सेंटर एमपी सर्कल के चीफ पोस्ट जनरल के अधीन होगा। अधिकारियों ने बताया कि एफ-88/ 09 तुलसी नगर स्थित परमानेंट कैटेगरी के इस सेंटर में आधार एनरोलमेंट एवं आधार अपडेशन कराया जा सकेगा। डेढ़ किमी के दायरे के डाकघर में यह दूसरा ऐसा सेंटर है।