निकोलस पूरन (118) के शानदार शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को यहां रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के 39वें मैच में सोमवार को श्रीलंका के हाथों 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 338 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर वेस्टइंडीज को 50 ओवर में नौ विकेट पर 315 रनों पर रोक दिया.
वर्ष 1996 की चैंपियन श्रीलंका की इस विश्व कप में आठ मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके अब आठ अंक हो गए हैं. वहीं, दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को आठ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि दोनों टीमें सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है.
What a finish!
Nicholas Pooran and Fabian Allen made West Indies believe, but fantastic bowling at the death by Mathews and Malinga led Sri Lanka to a thrilling 23-run win!
Highlights on the #CWC19 app!
APPLE 🍎 https://t.co/VpYh7SIMyP
ANDROID 🤖 https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/YKEEC6kOca— ICC (@ICC) July 1, 2019
श्रीलंका से मिले 339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली और उसने145 के स्कोर तक अपने पांच बल्लेबाजों का विकेट खो दिया.
इन पांच बल्लेबाजों में क्रिस गेल (35), सुनील एम्ब्रिस (5), शाई होप (5), शिमरोन हेटमेयर (29) और कप्तान जेसन होल्डर (26) के विकेट शामिल हैं.
निकोलस पूरन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और अपने करियर का पहला शतक पूरा किया. उन्होंने होल्डर के साथ पांचवें विकेट के लिए 61, कार्लोस ब्रैथवेट (8) के साथ छठे विकेट के लिए 54 और फेबिएन एलेन (51) के साथ सातवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को मैच में बनाए रखा.
🇱🇰 @OfficialSLC overcome a spirited challenge from the West Indies to register a third victory of this @cricketworldcup by 23 runs in Durham.#LionsRoar | #CWC19 pic.twitter.com/n3rSbtvpaw
— ICC (@ICC) July 1, 2019
विंडीज की टीम को अंतिम 18 गेंदों पर जीत के लिए 31 रन बनाने थे कि तभी दिसंबर 2017 के बाद से पहली बार गेंदबाजी करने आए एंजेलो मैथ्यूज ने पूरन को विकेटकीपर कुशल परेरा के हाथों कैच कराकर मैच को श्रीलंका की ओर मोड़ दिया.
मैथ्यूज ने अपने इस ओवर में मात्र तीन रन दिए और पूरन का एक महत्वपूर्ण विकेट भी निकाला. पूरन ने 103 गेंदों की शतकीय साहसिक पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए. एलेन ने 32 गेंदों की तेजतर्रार पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया.
ओशाने थॉमस ने एक और शेल्डन कॉटरेल तथा शेनन गेब्रियल क्रमश : सात और तीन बनाकर नाबाद लौटे. श्रीलंका की ओर से लाथि मलिंगा ने तीन और कासुन रजिथा, जैफरी वेंडरसे तथा मैथ्यूज ने एक-एक विकेट लिए.
🔹 First #CWC19 century by a Sri Lankan
🔹 Youngest Sri Lankan to hit a World Cup 💯Unsurprisingly, Avishka Fernando is the Player of the Match for #SLvWI 🔥 #LionsRoar pic.twitter.com/pBU5dTcCGd
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 1, 2019
इससे पहले, अविश्का फर्नांडो (104) ने अपनी सर्वश्रेष्ठ शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका को छह विकेट पर 338 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. श्रीलंका ने इस विश्व कप में पहली बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया. श्रीलंका का वेस्टइंडीज के खिलाफ और इंग्लैंड में यह सर्वोच्च वनडे स्कोर है.