- खेल

टीम इंडिया ने दिवाली पर इंडीज को रौंदा; जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को हराया

लखनऊ: T-20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 71 रनों से मात देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली| 24 साल बाद नवाबों के शहर में क्रिकेट लौटा और टीम इंडिया ने अपने फैंस को जीत के साथ दिवाली का गिफ्ट दे दिया| इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 195 रन बनाए  और वेस्टइंडीज की टीम को 196 रनों का टारगेट दिया|

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 124 रन ही बना पाई और लखनऊ में दिवाली पर टीम इंडिया ने मैच और सीरीज दोनों को जीत लिया| टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं|

जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 151 रन से हरा दिया। इसके साथ ही जिम्बाब्वे की टीम ने पांच साल में पहली बार टेस्ट जीत लिया। पिछली बार 2013 में जिम्बाब्वे ने हरारे में पाकिस्तान को हराया था। यह उसकी विदेशी जमीन पर 17 सालों में पहली टेस्ट जीत भी है। पिछली बार 2001 में चटगांव में उसने बांग्लादेश को हराया था।

Image result for जिम्बाब्वे 17 साल बाद विदेश में टेस्ट जीता, बांग्लादेश को 151 रन से हराया

जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 282 और दूसरी पारी में  181 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 143 और दूसरी में 169 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे से मिले 321 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 36.1 ओवर में 169 रन पर ही सिमट गई। लेग स्पिनर मावूता ने 21 रन पर चार और ऑफ स्पिनर सिकंदर रजा ने 41 रन देकर तीन विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *