- खेल

बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर भारत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश को रोमांचक मैच में 28 रनों से मात दे आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत द्वारा रखे गए 315 रनों के लक्ष्य के सामने बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया, लेकिन 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद भारत के आठ मैचों में छह जीत, एक हार और एक रद्द मैच के बाद 13 अंक हो गए हैं। वह दूसरे स्थान पर ही कायम हैं। भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से 6 जुलाई को होगा। दूसरी ओर इस हार के साथ बांग्लादेश की अंतिम-4 में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओर में 9 विकेट पर 314 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 104 और लोकेश राहुल ने 77 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 281 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके लिए शाकिब अल हसन ने 66 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए।

रोहित को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वर्ल्ड कप में उनका यह तीसरा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है। वे इस अवार्ड को सबसे ज्यादा 3 बार जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। रोहित ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की। इस अवॉर्ड सबसे ज्यादा 4 बार जीतने वाले भारतीय युवराज सिंह हैं।

राहुल-रोहित ने पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की। रोहित इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। वॉर्नर ने 8 पारियों में 516 रन बनाए थे। रोहित के 7 पारियों में 544 रन हो गए।

कार्तिक का पहला वर्ल्ड कप मैच

भारतीय टीम में आज चार विकेटकीपर खेले। धोनी, राहुल और ऋषभ पंत पिछले मैच में खेले थे। इस मैच में दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया गया। कार्तिक अपने करियर का पहला वर्ल्ड कप मैच खेले। वे 2007 में भी टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।

स्कोरकार्ड : भारत

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
लोकेश राहुल कै. रहीम बो. रूबेल 77 92 6 1
रोहित शर्मा कै. लिटन बो. सौम्य सरकार 104 92 7 5
विराट कोहली कै. रूबेल बो. मुस्तफिजुर 26 27 3 0
ऋषभ पंत कै. मोसादेक बो. शाकिब 48 41 6 1
हार्दिक पंड्या कै. सरकार बो. मुस्तफिजुर 0 2 0 0
महेंद्र सिंह धोनी कै. शाकिब बो. मुस्तफिजुर 35 33 4 0
दिनेश कार्तिक कै. मोसादेक बो. मुस्तफिजुर 8 9 1 0
भुवनेश्वर कुमार रनआउट (रहीम/मुस्तफिजुर) 2 3 0 0
मोहम्मद शमी बो. मुस्तफिजुर 1 2 0 0
जसप्रीत बुमराह नाबाद 0 0 0 0

रन : 314/9, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 13.

विकेट पतन : 180/1, 195/2, 237/3, 237/4, 277/5, 298/6, 311/7, 341/8, 314/9.

गेंदबाजी : मशरफे मुर्तजा: 5-0-36-0, मोहम्मद सैफुद्दीन: 7-0-59-0, मुस्तफिजुर रहमान: 10-1-59-5, शाकिब अल हसन: 10-0-41-1, मोसादेक हुसैन: 4-0-32-0, रूबेल हुसैन: 8-0-48-1, सौम्य सरकार: 6-0-33-1.

स्कोरकार्ड : बांग्लादेश

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
तमीम इकबाल बो. शमी 22 31 3 0
सौम्य सरकार कै. कोहली बो. हार्दिक 33 38 4 0
शाकिब अल हसन कै. कार्तिक बो. हार्दिक 66 74 6 0
मुशफिकुर रहीम कै. शमी बो. चहल 24 23 3 0
लिटन दास कै. कार्तिक बो. हार्दिक 22 24 0 1
मोसादेक हुसैन बो. बुमराह 3 7 0 0
शब्बीर रहमान बो. बुमराह 36 36 5 0
मोहम्मद सैफुद्दीन नाबाद 51 38 9 0
मशरफे मुर्तजा कै. धोनी बो. भुवनेश्वर 8 5 0 1
रूबेल हुसैन बो. बुमराह 9 11 1 0
मुस्तफिजुर रहमान बो. बुमराह 0 1 0 0

रन : 286/10, ओवर : 48, एक्स्ट्रा : 12.

विकेट पतन : 39/1, 74/2, 121/3, 162/4, 173/5, 179/6, 245/7, 257/8, 286/9, 286/10.

गेंदबाजी : भुवनेश्वर कुमार: 9-0-51-1, जसप्रीत बुमराह: 10-1-55-4, मोहम्मद शमी: 9-0-68-1, युजवेंद्र चहल: 10-0-50-1, हार्दिक पंड्या: 10-0-60-3.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *