छतरपुर: यात्री बस ने बोलेरो जीप को ऐसी टक्कर मारी कि वह नीचे पुलिया में जा गिरी और उसमें सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। वाहन को गैस कटर से काटकर निकाले गए मृतकों के शव। घायलों को इलाज के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर से छतरपुर चलने वाली सुजात कम्पनी की बस हरपालपुर से चलकर छतरपुर जा रही थे। जब यह बस कुकरेल के जंगल के आगे मोड़ पर पहुंची तभी छतरपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो टक्कर लगने के बाद खाई में जा गिरी। दुर्घटना में बोलेरो चालक काशीराम शर्मा निवासी पिपट और एक अन्य की घटना स्थल पर मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गए। बोलेरो में बच्चो सहित कुल 11 लोग सवार थे।
घटना की जानकारी लगते ही थाना हरपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा तथा दोनों मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया। इस दुर्घटना में जो अन्य लोग घायल हुए उनमें रवि रैकवार, सोनू शिवहरे, नरेंद्र रैकवार, लाले, लक्ष्मी, देव, गोरी शंकर, शामिल हैं।