भोपाल: प्रदेशभर की सभी जेलों में मंगलवार को 48 घंटे का हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जेलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जेलों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। यह निर्णय सिमी के आठ आतंकियों द्वारा दो साल पहले दिवाली की रात भोपाल सेंट्रल जेल ब्रेक की घटना को देखते हुए किया गया है।
दो साल पहले दिवाली की रात भोपाल सेंट्रल जेल ब्रेक कर फरार हुए सिमी के आठ आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। आतंकी जेल के मुख्य प्रहरी की हत्या कर जेल की दीवार फांदकर फरार हुए थे।
भोपाल सेंट्रल जेल में वर्तमान में सफदर नागौरी और अबु फैजल समेत सिमी के 31 खूंखार आतंकी बंद हैं। सेंट्रल जेल भोपाल में अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। साथ ही जेल के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। जेल विभाग के अफसरों ने दो दिन पहले सभी बैरकों की सर्चिंग भी की थी। जेल अधीक्षक एवं अन्य अफसरों को रात जेल पर रुकने के निर्देश भी दिए गए हैं।