भोपाल: कमलनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “आमजन इस बजट से खुद को ठगा महसूस कर रहा है। आमजन के लिए इस बजट में कुछ नहीं है, यह महंगाई बढ़ाने वाला बजट है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत प्रदान करने के बजाय इसे और महंगा कर दिया गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस बजट में अभी भी 2022-2024 के सबको घर, बिजली सहित कई सपने दिखाए गए हैं। मध्यम वर्ग के लिए आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गई है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए, उन्हें कर्ज से राहत के लिए इस बजट में कुछ नहीं है।”
कमलनाथ ने इस बजट को हर वर्ग के खिलाफ बताते हुए कहा, किसान, गांव, गरीब, युवाओं के रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं और आमजन के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। इस बजट से विकास की रफ्तार धीमी होगी। यह बजट जनता की उम्मीदों के विपरीत है। अच्छे दिन से इसका कोई सरोकार नहीं है।
इस बजट में अभी भी 2022 – 2024 के सबको घर- बिजली सहित कई सपने दिखाये गये है।
मध्यम वर्ग के लिये आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गयी है।
किसानो की आय बढ़ाने के लिये , उन्हें क़र्ज़ से राहत के लिये इस बजट में कुछ नही।
2/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 5, 2019
भाजपा उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के बजट को जनहित की दिशा में क्रांतिकारी बताया है। चौहान ने ट्वीट में कहा कि बजट में सभी वर्गों के उत्थान एवं विकास का लक्ष्य स्पष्ट है। इससे देश और देशवासियों को एक नई शक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट भारत की अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान करेगा, साथ ही देश के किसानों, युवाओं, मजदूरों, विद्यार्थियों, महिलाओं, वृद्धजनों सहित सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा।