- स्थानीय

पानी बचाने के लिए बड़ा तालाब और अन्य स्रोतों के संरक्षण पर काम करना होगा : दिग्विजय सिंह

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि भोपाल स्थित बड़े तालाब समेत राज्य की सभी प्रमुख जल संरचनाओं के संरक्षण के काम करने की जरूरत है।

भोपाल में मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्य में जल संकट को देखते हुए सरकार ने जल स्त्रोतों के संरक्षण केे लिए एक विधेयक लाने का निर्णय लिया है। इसका मुख्य उद्देश्य भोपाल केे तालाब के साथ ही प्रमुख जल संरचनाओं का संरक्षण करना है। लोकसभा चुनाव में भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी रहे दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे अपने वचन के अनुरूप बड़े तालाब केे संरक्षण के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने राज्य की कांग्रेस सरकार की ओर से भोपाल शहर के विकास के लिए छह महीने में उठाए गए कदमों के बारे में बताया और कहा कि वे लोकसभा चुनाव के दौरान ही भोपाल विजन डाक्यूमेंट सामने ला चुके हैं। अब इसे क्रियान्वित कराने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं।

विजन डाॅक्यूमेंट के आधार पर विकास करेंगे 
दिग्विजय सिंह ने कहा कि विजन डाक्यूमेंट मेें किए गए वादों और उन पर अभी तक सरकार में विभिन्न स्तरों पर हुई चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि भोपाल मेट्रोपाॅलिटन रीजन घोषित कर इस पर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। भोपाल से इंदौर केे बीच स्वीकृत एक्सप्रेस हाईवे के आसपास कुछ स्थानों पर आधुनिक उपनगर भी बनाए जाएंगे।

इस साल लाएंगे भोपाल विकास योजना 3031 
सिंह ने कहा कि भोपाल विकास योजना 2031 का प्रकाशन इसी साल होगा। शहर के रिंग रोड संबंधी कार्यों को पूरा किया जाएगा। भोपाल में हवाई सुविधाएं भी बढ़ी हैं। अब एयर कार्गो हब भी बनाने के प्रयास होंगे। इसके अलावा भोपाल को एजुकेशन और कोचिंग हब के रूप में विकसित करने पर भी जोर रहेगा। वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश भोपाल में सभी क्षेत्रों में सुनियोजित विकास की रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *