नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने अंसारुल्ला मामले में सैयद मोहम्मद बुखारी के चेन्नई स्थित घर और ऑफिस पर छापेमारी की. इसके साथ हसन अली युनुसमरिकर और हरीश मोहम्मद के तमिलनाडु के नागापट्टिनम स्थित घर पर भी छापे मारे गए हैं. उनके खिलाफ आतंकवादी संगठन अंसारुल्ला बनाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया था.
एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मामले में भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 120 बी, 121ए और 122 के साथ ही अनलॉफुल एक्टिविटीज एक्ट की धारा 17, 18, 18-बी, 38 और 39 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला 9 जुलाई को दर्ज किया गया है. एनआईए के मुताबिक खुफिया जानकारी मिलने के बाद मामले में छापेमारी की गई है.