कैलिफॉर्निया: अमेरिका में सदर्न कैलिफॉर्निया के भीड़-भाड़ वाले एक बार में बुधवार रात एक संदिग्ध ने गोलीबारी कर दी। सुरक्षाबलों ने हमलावर को मार गिराया है। बंदूकधारी समेत कुल 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। काउंटी में शेरिफ के एक कैप्टन ने यह जानकारी दी। वेंटूरा काउंटी शेरिफ के ऑफिस कैप्टन गैरो कुरेदजियान ने बताया कि घटना में शेरिफ के एक उप-अधिकारी को भी गोली लगी है, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
थाउजंड ओक्स के बॉर्डरलाइन बार ऐंड ग्रिल में गोली चलने की जानकारी सबसे पहले रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर मिली थी। थाउजंड ओक्स लॉस एंजिलिस से करीब 40 मील की दूरी पर स्थित है। प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि एक शख्स ने बंदूक से कई बार गोलियां चलाईं और धुंए वाला बम उड़ाने के बाद उसने फिर से गोलीबारी की। पुलिस का कहना है कि लोगों को अब कोई खतरा नहीं है।