भोपाल: शाहजहांनाबाद थाना परिसर में खड़ी स्कूटर को एक युवक रात के अंधेरे में पुलिस के सामने ही चलाकर ले गया। ये स्कूटर थाने के ही एक सिपाही ने उससे बगैर लिखापढ़ी के गिरवी रखवाई थी। युवक को सिपाही की रकम चुकानी थी, जो वह नहीं दे पा रहा था। चार दिन पहले हुई घटना का पता अफसरों को तब चला, जब थाने के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
मामला छिपाने की फिराक में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह मुकाती मीडिया से झूठ बोलते रहे। पहले उन्होंने कहा कि कोई बाहर व्यक्ति अपनी गाड़ी थाना परिसर में खड़ी कर गया होगा। बाद में बोले कि किसी थाना स्टाफ ने अपने परिचित की गाड़ी खड़ी करवाई होगी।