भोपाल: दूध के उत्पादों में मिलावट के अवैध व्यापार करने वालों पर रासुका लगाने की कार्रवाई करने की चर्चा के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि दूध के उत्पादों में मिलावट के अवैध व्यापार से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
असल में, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस संदेश के जरिए उन लोगों को भी चेता दिया है, जो मिलावटखोरों को बचाने की जुगत ढूंढ रहे थे। इससे साफ हो गया है कि प्रदेश में सिंथेटिक दूध बनाने और उससे जुड़े उत्पाद बेचने वालों की खैर नहीं होगी।
मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका हूँ कि सिन्थेटिक दूध व दूध के उत्पाद में मिलावट के अवैध व्यापार से जुड़े लोगों को कतई बख़्शा नहीं जायेगा
मैं स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहा हूँ
ऐसे तत्व समाज व मानवता के दुश्मन,लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरो को मिलेगी कड़ी से कड़ी सज़ा।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 23, 2019
उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं कि सिंथेटिक दूध और उसके उत्पाद में मिलावट के अवैध व्यापार से जुड़े लोगों को कतई बख़्शा नहीं जाएगा। मैं स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहा हूं। ऐसे तत्व समाज व मानवता के दुश्मन, लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सज़ा।”
बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने विधानसभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा था कि दूध और दूध से बने पदार्थों में मिलावट करने पर रासुका लगाने की कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने उड़न दस्ता बनाकर मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।