- विदेश

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग, 9 की मौत

कैलिफोर्निया: यहां के जंगलों में लगी आग से 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, राज्य की राजधानी सेक्रेमेंटो की बूट काउंटी से सभी 26 हजार और सियरा नेवादा पहाड़ की तलहटी से 52 हजार लोगों को सुरक्षित जगह जाने के आदेश दिए गए हैं। गुरुवार से भड़की इस आग को कैंप फायर के नाम से जाना जाता है। कैलिफोर्निया फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, तेज हवाओं के चलते आग 70 हजार एकड़ के क्षेत्र में फैल गई है।

कैलिफोर्निया की इमरजेंसी सर्विस के निदेशक मार्क गिलारडुची के मुताबिक- आग लगने से जो नुकसान हुआ, उसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल और दिल दहला देने वाला है। जो भी इस आग से प्रभावित हुए हैं, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं।

कैलिफोर्निया के गवर्नर-इलेक्ट गेविन न्यूसम ने राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी है और आग प्रभावित इलाकों में जल्द मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

कैलिफोर्निया के मलीबू रिजॉर्ट तक आग पहुंच गई है। अपनी लोकेशन के कारण रिजॉर्ट हॉलीवुड स्टार्स में काफी लोकप्रिय है। यहां लियोनार्डो डिकैप्रियो, जैक निकलसन, जेनिफर एनिस्टन, हेली बेरी और ब्रेड पिट जैसे बड़े स्टार्स के घर भी हैं। रियलटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां कोस्टल मलीबू में रहती हैं। किम ने बताया कि उन्हें भी घर छोड़ने का आदेश दिया गया है।

अफसरों का कहना है कि अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है। वेन्च्यूरा काउंटी के फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि वहां आग 35 हजार एकड़ में फैल चुकी है। 88 हजार घरों को खाली करने का आदेश दिया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *