भोपाल: कंगना रनोट अपनी अगली फिल्म पंगा की शूटिंग भोपाल में शुरू कर चुकी हैं। उनके करीबियों ने बताया कि भोपाल में वे अगले बीस दिन अपने हिस्से की शूटिंग करती रहेंगी। बीच-बीच में वे हालांकि मुंबई भी आती-जाती रहेंगी। वह इसलिए कि वे मणिकर्णिका के पोस्ट प्रॉडक्शन के कामों को भी सुपरवाइज कर रही हैं। इस चीज के लिए वे पंगा के मेकर्स से इजाजत ले चुकी हैं।
कंगना रनोट कबड्डी प्लेयर के रोल में हैं| फिल्म सूत्रों ने बताया कि कंगना इसमें शादीशुदा युवती जया निगम के रोल में हैं। शादी से पहले जया नेशनल लेवल की कबड्डी प्लेयर रहती है। वह और ऊंचा मुकाम पाना चाहती है, मगर वह वैसा नहीं कर पाती है। वह सपना अधूरा रह जाता है। उसकी शादी रेलवे में काम करने वाले युवक से हो जाती है, जिसे जस्सी गिल प्ले कर रहे हैं। जस्सी की नाइन टु फाइव जॉब है। वह कैसे अपनी बीवी का अधूरा सपना पूरा करता है, फिल्म उस बारे में है। ये सारे सीक्वेंस भोपाल में शूट होंगे।