प्रदेश में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह ”जागरूक-सहयोगी परिवार-सफल स्तनपान” की थीम पर मनाया जायेगा। यूनिसेफ, न्यूट्रीशन इन्टरनेशनल, क्लिंटन फाउंडेशन जैसी संस्थाओं के सहयोग से सप्ताह भर जिले तथा आँगनवाड़ी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
सभी जिला मुख्यालयों पर मीडिया कर्मियों के लिए कार्यशाला, निजी अस्पतालों के डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ को आधे दिन का ओरिएंटेशन, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. की छात्राओं का प्रशिक्षण एवं मेटरनिटी होम्स में भ्रमण जैसी गतिविधियाँ होंगी।
आँगनवाड़ी स्तर पर रैली, दीवार लेखन, स्व-सहायता समूहों से चर्चा, संरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जन्म के तुरन्त बाद स्तनपान की शुरूआत की आवश्यकता संबधी जानकारी देना तथा स्तनपान के दौरान आने वाली समस्याओं और परेशानियों पर चर्चा होगी।