भोपाल : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस सरकार पर भाजपा विधायकों को लालच देने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस भाजपा के विधायकों को प्रलोभन दे रही है। अपनी गुटबाजी और हताशा को कम करने के लिए कांग्रेस जो कोशिश रही है। ये उनके लिए आत्मघाती न हो जाए।’ हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा विधायक एकजुट थे, एकजुट हैं और रहने वाले हैं। वह चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़े हैं।
राकेश सिंह ने गुरुवार को सदस्यता अभियान की बैठक में भाग लेने से पहले मीडिया से बातचीत में ये बात कही। मध्यप्रदेश विधानसभा में भाजपा के दो विधायकों ने पिछले दिनों मत विभाजन में सरकार का समर्थन किया था। इसके बाद से प्रदेश में सरकार और विपक्ष एक-दूसरे पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा के कई विधायकों ने प्रदेश संगठन से शिकायत की है कि कांग्रेस उनसे संपर्क कर प्रलोभन दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा के कई विधायक बाउंड्री वाल पर खड़े हैं। जो विधायक कांग्रेस में आना चाहते हैं, उनका स्वागत है।
सदस्यता अभियान के शुभारंभ के मौके पर विधानसभा में मत विभाजन के दौरान पाला बदलने वाले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल नहीं पहुंचे हैं। भाजपा ने दोनों विधायकों को बुलाया था। हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने पहले सूचना दे दी थी कि वह किन्हीं कारणों से बैठक में नहीं आ पाएंगे। बैठक में प्रदेश भर से पार्टी ने सभी सांसदों-विधायकों, सभी जिलाध्यक्ष, सदस्यता प्रभारी सहित प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चे के अध्यक्ष व महामंत्रियों को बुलाया है।
इससे पहले श्योपुर से भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी ने कांग्रेस पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए थे। उनके मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने उन्हें भाजपा छोड़ने के लिए पैसों का लालच दिया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के कुछ लोगों ने मुझसे संपर्क साधा और कहा कि वो मुझे जो चाहे, वह देंगे। लेकिन मैंने साफ कर दिया कि मैं आदिवासी और गरीब जरूर हूं, लेकिन बिकाऊ नहीं हूं। मैं भाजपा के साथ ही रहूंगा।