- खेल

तीसरे टी-20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज जीती

गुयाना : भारत ने गुयाना में मंगलवार को खेले गए तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। विदेशी मैदान पर भारत दूसरी बार सीरीज को 3-0 से जीतने में सफल रहा। साथ ही वह 2011 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज के मैदान पर टी-20 जीता। विंडीज को टीम इंडिया ने लगातार छठे मैच में हराया। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज 8 अगस्त से शुरू होगी।

वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए। ऋषभ पंत ने नाबाद 65 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 59 रन की पारी खेली। उन्होंने पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। लोकेश राहुल ने 20 और शिखर धवन ने 3 रन बनाए। मनीष पांडेय 2 रन बनाकर नाबाद रहे। दीपक चाहर को मैन ऑफ द मैच और क्रुणाल पंड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

स्कोरकार्ड : वेस्टइंडीज

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
इविन लुईस एलबीडब्ल्यू बो. दीपक चाहर 10 11 1 0
सुनील नरेन कै. नवदीप बो. दीपक चाहर 2 6 0 0
शिमरॉन हेटमायर एलबीडब्ल्यू बो. दीपक चाहर 1 3 0 0
कीरोन पोलार्ड बो. नवदीप 58 45 1 6
निकोलस पूरन कै. पंत बो. नवदीप 17 23 1 1
रोवमन पॉवेल नाबाद 32 20 1 2
कार्लोस ब्रैथवेट कै. सुंदर बो. राहुल चाहर 10 7 0 1
फैबियन एलेन नाबाद 8 5 0 1

रन : 146/6, ओवर : 20, एक्स्ट्रा : 8.

विकेट पतन : 4/1, 13/2, 14/3, 80/4, 105/5, 119/6.

गेंदबाजी : भुवनेश्वर कुमार: 3-0-19-0, दीपक चाहर: 3-1-4-3, नवदीप सैनी: 4-0-34-2, राहुल चाहर: 3-0-27-1, वॉशिंगटन सुंदर: 3-0-23-0, क्रुणाल पंड्या: 4-0-35-0.

स्कोरकार्ड : भारत

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
लोकेश राहुल कै. पूरन बो. एलेन 20 18 2 1
शिखर धवन कै. कॉटरेल बो. थॉमस 3 5 0 0
विराट कोहली कै. लुईस बो. थॉमस 59 45 6 0
ऋषभ पंत नाबाद 65 42 4 4
मनीष पांडेय नाबाद 2 5 0 0

रन : 150/3, ओवर : 19.1, एक्स्ट्रा : 1.

विकेट पतन : 10/1, 27/2, 133/3.

गेंदबाजी : शेल्डन कॉटरेल: 4-0-26-0, ओशेन थॉमस: 4-0-29-2, फैबियन एलेन: 3-0-18-1, सुनील नरेन: 4-0-29-0, कार्लोस ब्रैथवेट: 2.1-0-25-0, कीमो पॉल: 2-0-23-0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *