- देश, प्रदेश

छत्तीसगढ़ चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच 18 सीटों पर मतदान शुरू

छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है, इसके तहत कुल 18 सीटों पर मतदान हो रहा है| सोमवार सुबह 7 बजे ही कुछ सीटों पर मतदान शुरू हो गया है, नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के इंतजाम काफी पुख्ता किए गए हैं|

सुबह 7 बजे 10 सीटों पर मतदान शुरू हुआ, जबकि बाकी 8 सीटों पर 8 बजे से ही मतदान शुरू होगा| सोमवार को नक्सल प्रभावित आठ जिले के मतदाता मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 190 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे|

कांकेर के कुछ पोलिंग बूथ पर वीवीपैट में दिक्कत आने के कारण  वोटिंग कुछ देर के लिए टल गई| यहां करीब 4 मशीनों में दिक्कतें आ रही हैं|

पहले चरण में विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्टा में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा|

वहीं विधानसभा क्षेत्र खैरागढ, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक मतदान होगा|

प्रथम चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 4336 है. जहां 31,80,014 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे| इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 15,57,435 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 16,22,492 है| वहीं 87 मतदाता तृतीय लिंग के हैं| प्रथम चरण में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कुल 19079 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *