बाढ़ के मौसम में नदी में डूबती कार देखना आपके लिए नया नहीं होगा लेकिन 60 लाख की बीएमडब्ल्यू कार को खुद पानी में बहा देना. आपके होश उड़ा देगा. सुनकर भले यकीन ना हो लेकिन हरियाणा के यमुनानगर में कुछ ऐसा ही हुआ है. आपको यकीन नहीं होगा कि किसी की जिद इतनी महंगी भी हो सकती है. अगर हम आपसे कहें कि ये कार किसी हादसे का शिकार नहीं हुई बल्कि जानबूझकर इसे नहर में बहा दिया गया. देखें वीडियो.
#Watch: A youth from Haryana’s Yamunanagar on Friday pushed his new car into a river in a fit of anger because he did not like the gift he received from his parents. His gift was a BMW. pic.twitter.com/6iasmzikZd
— Tauseef Sheikh (@tauseefjourno) August 9, 2019