भारत ने वेस्टइंडीज से दूसरा वनडे मैच 59 रनों (D/L method) से जीत लिया है. पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वर्षा प्रभावित मुकाबले में 46 ओवरों में 270 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 42 ओवरों में 210 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से पेसर भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव और मो. शमी को 2-2 सफलताएं मिलीं. शतकवीर विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 279/7 का स्कोर बनाया था. इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहला मैच बेनतीजा रहा था. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 14 अगस्त को खेला जाएगा.
A 59-run (DLS) win for India in Trinidad!
Virat Kohli starred with the bat before the bowlers took control, Bhuvneshwar Kumar finishing with impressive figures of 4/31. #WIvIND SCORECARD 👇 https://t.co/TiRx4S3IQb pic.twitter.com/tXsO0vEGo1
— ICC (@ICC) August 11, 2019