भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा- पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भी भारत का हिस्सा होना चाहिए। सिंह ने बुधवार को यहां मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही। दिग्विजय ने कहा कि उनका मानना है कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा होना चाहिए। इससे पहले सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर मामले में अनुच्छेद 370 हटाने की प्रक्रिया का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बेहतर रहता कि इस मामले में वहां की जनता की भी राय ली जाती। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अमन और शांति बनी रहे, लेकिन वहां से अलग-अलग प्रकार की खबरें आ रही हैं। इससे पहले उन्होंने सेंट्रल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलवामा और बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर भी सवाल उठाए।
मुखर्जी ने किया था 370 का समर्थन: दिग्विजय ने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी अनुच्छेद 370 के समर्थन में थे। मंत्रिमंडल की जिस बैठक में अनुच्छेद 370 का प्रस्ताव पारित हुआ, मुखर्जी भी उसके सदस्य थे। मुखर्जी ने बंगाल के रिफ्यूजी के मामलों को लेकर इस्तीफा दिया था। सिंह ने कहा कि भाजपा तथ्यों को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत करती रही है।