नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने छतरपुर में अधिकारियों की बैठक में कहा कि शहर के तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर उनके सौंदर्यीकरण का डीपीआर तैयार करें। उन्होंने कहा कि बस स्टैण्ड आईएसबीटी की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। मंत्री श्री सिंह ने अमृत परियोजना की वास्तविकता जानने के बाद कलेक्टर को निर्देश दिया कि कार्य को जल्द पूरा करायें, ताकि लोगों को यथाशीघ्र इसका लाभ मिल सके।
इस मौके पर विधायक श्री आलोक चतुर्वेदी, श्री राजेश शुक्ला बबलू, श्री नीरज दीक्षित और श्री प्रद्युम्रन सिंह उपस्थित थे।