रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पहले दौर का मतदान हुआ। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शाम 4.30 बजे तक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 56.58% मतदान हुआ। कोंडागांव में 61.47%, केशकाल में 63.51%, कांकेर में 62%, बस्तर में 58%, दंतेवाड़ा में 49%, खैरागढ़ में 60.5%, डोंगरगढ़ में 64% और खुज्जी में 65.5% मतदान दर्ज किया गया। सुबह 11 बजे तक यह काफी कम था। पहले 10 सीटों के लिए वोटिंग सुबह 7 से 3 बजे तक हुई। इसके बाद राजनांदगांव की 5 और बस्तर की 3 सीटों पर वोटिंग सुबह 8 बजे से 5 बजे तक कराई गई।
करीब 60 फीसदी वोटर्स 18 से 39 साल के आयुवर्ग के हैं। चुनाव आयोग ने युवा वोटर्स के लिए ‘वोटर सेल्फी जोन’ भी बनाए थे। बीजापुर के पेम्ड इलाके में दोपहर करीब 12 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस एनकाउंटर में पांच नक्सली मारे जा चुके हैं। पांच कोबरा कमांडो इस ऑपरेशन में घायल हुए हैं। सभी कमांडोज की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।