रीवा: अमरपाटन थाना क्षेत्र के चोरहटा गांव से अपहरण किए गए बच्चे की अपहर्ताओं ने हत्या कर दी। पुलिस ने बच्चे का शव कुएं से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि अपहर्ताओं ने बच्चे की हत्या पहले ही कर दी थी। इसके बाद फिरौती के लिए फोन किया था। पुलिस के आला अधिकारी गांव में पहुंच गए हैं। आरोपी पीड़ित परिवार का नजदीकी रिश्तेदार है। इससे पहले मार्च में सतना में दो जुड़वा भाईयों की हत्या भी ऐसे ही कर दी गई थी।
सतना में मासूम की अपहरण बाद हत्या की घटना हृदय विदारक है। आत्मा हिल गई। पहले भी सतना में दो मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या हुई थी, लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती। प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहीं नहीं है। सरकार अब तो आंखें खोलो। कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 18, 2019
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के चोरहटा गांव से अपहरण किए गए बच्चे विकास प्रजापति पिता अमित प्रजापति(13) की अपहर्ताओं ने हत्या कर दी। बच्चे का अपहरण करने के दूसरे दिन अमित प्रजापति के पास 10 लाख की फिरौती देने के लिए फोन आया था।
इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू हुई और एक को गिरफ्तार कर लिया गया, उसकी निशानदेही पर बंशीपुर गांव के एक कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया। एक अपहर्ता अब भी फरार है, पुलिस इसकी तलाश कर रही है।
कमलनाथ और शिवराज ने किया ट्वीट:हत्या का मामला सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया इसके जवाब में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी उन्हें उनके ही अंदाज में जवाब दिया है।
शिवराज जी,यह वही मध्यप्रदेश है जो आपने मुझे बर्बादी की कगार पर लाकर सौंपा था।
कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति में ,अपराधों में , दुष्कर्म में ,बेरोजगारी में ,कुपोषण में , युवाओं की बेरोज़गारी में नंबर वन बनाकर छोड़ा था।1/2
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 18, 2019
nbsp;