हांगकांग : बीजिंग की गंभीर चेतावनियों को दरकिनार करते हुए एक लाख से अधिक की संख्या में लोगों ने यहां रविवार को लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारी काले कपड़े पहने हुए थे. बारिश के बावजूद विक्टोरिया पार्क प्रदर्शनकारियों से भर गया, और उसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा और इस तरह पार्क के बाहर सभी सड़कें भी प्रदर्शनकारियों से भर गईं. यह विरोध प्रदर्शन एक प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ शुरू हुआ है, जिसे हांगकांग सरकार ने निलंबित कर दिया है. रैली में शामिल होने जा रहे प्रदर्शनकारियों से सबवे रेलवे स्टेशन भर गए, जिसके बाद उन्हें बंद कर देना पड़ा.
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पिछले 10 सप्ताहों के दौरान संघर्ष हुए हैं, और सुरक्षा बलों ने आंसूगैस के गोले और रबर की गोलियां दागे हैं, लेकिन सप्ताहांत की रैलियां शांतिपूर्ण रही हैं. चीन ने इन विरोध प्रदर्शनों को आतंकी गतिविधि करार दिया है. उसने शेनझेन के पास सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है. पिछले सप्ताह प्रदर्शनकारियों ने हवाईअड्डे पर कब्जा कर लिया था, जिसके कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं.
A sigh of relief for Hong Kong as weekend protest ends without violence
Read @ANI Story |https://t.co/r7NC4R1KhT pic.twitter.com/6z3ECMoOgP
— ANI Digital (@ani_digital) August 19, 2019
प्रशासन ने हालांकि आयोजक सिविल ह्यूमन राइट फ्रंट को मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन पार्क में इतनी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए कि वहां की सड़कें भी प्रदर्शनकारियों से भर गईं. पुलिस ने हालांकि विक्टोरिया पार्क में प्रदर्शन की अनुमति दी थी. वांग नामक एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम दो महीने से अधिक समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. हम बस बार-बार प्रदर्शन कर रहे हैं.”