- प्रदेश, स्थानीय

CM की पत्नी पर फूल बरसाते-बरसाते निकाली भड़ास

सीहोर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र सीहोर जिले के बुधनी में उनकी पत्नी साधना सिंह को जनसंपर्क के दौरान कुछ महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। साधना सिंह कल महिलाओं के साथ बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रहटी में जनसंपर्क के लिए गईं थीं। एक बुजुर्ग महिला ने 5 सालों से हो रही पानी की समस्या को लेकर साधना सिंह से सीधे सवाल पूछ लिया। गुस्साई महिला ये भी कह रही है कि जब वोट का समय आता है तो सभी कहते हैं कि हो जाएगा, लेकिन इतने सालों से उन्हें पानी नहीं मिल रहा।

इस दौरान साधना सिंह महिला को समझाती नजर आई कि सीएम साब ने बहुत काम किया है और क्षेत्र की पानी की समस्या भी जल्द ही दूर होगी। गुस्साई महिला को शांत कराने के दौरान साधना सिंह असहज भी नजर आईं। इधर कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता महिला को शांत कराते नजर आए।

दरअसल बुधनी के इस इलाके में पानी की समस्या है। जब साधना सिंह सीएम पति के लिए समर्थन मांगने गईं तो उन्हें गुस्से का शिकार होना पड़ा।

बुधनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केशव चौहान ने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है। उन्होंने दावा किया कि लोगों की समस्याएं हल नहीं हो रहीं, इसलिए इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *