प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई और बहरीन की अपनी यात्रा के बाद एक बार फिर से फ्रांस पहुंच गए हैं, यहां पीएम मोदी जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 45वां जी 7 शिखर सम्मेलन 24 से 26 अगस्त, 2019 को बिआरिट्ज, फ्रांस में आयोजित किया जा रहा है. सोमवार को पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात होगी. इस दौरान कश्मीर के मसले पर भी चर्चा हो सकती है.