जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज माँ कर्मा देवी साहू समाज के भवन का लोकार्पण किया। मंत्री श्री शर्मा ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित करते हुये बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज को आगे बढ़ने के लिये शिक्षित और जागरुक होना जरूरी है।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को देकर उनकी समस्याओं के निराकरण के प्रयास किये जा रहे हैं।
भवन लोकार्पण अवसर पर बड़ी संख्या में साहू समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुये।