नई दिल्ली: सोने का भाव गुरुवार को 250 रुपए बढ़कर पहली बार 40 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गया। दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाले सोने का रेट 40,220 रुपए प्रति 10 ग्राम और 99.5% शुद्ध सोने का 40,050 रुपए हो गया। सॉवरेन गोल्ड का रेट 400 रुपए बढ़कर 30,200 रुपए प्रति 8 ग्राम पहुंच गया।
कारोबारियों का कहना हैकि वैश्विक मंदी की आशंका और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर को लेकर अनिश्चितताओं की वजह से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में इन्वेस्टमेंट बढ़ रहा है। त्योहारी सीजन से पहले ज्वेलर भी ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं।