- देश, प्रदेश

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की। प्रदेश में अध्यक्ष पद पर खींचतान के बीच उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हैं। वह पार्टी के साथ हैं।  कमलनाथ ने कहा, ‘सोनिया गांधी जी से प्रदेश संगठन सहित कई मसलों पर अच्छी बातचीत हुई। लोकसभा चुनाव के बाद निश्चित ही प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिए था। मैंने उनसे यह बात कई बार कही है। इस बार भी उनके समक्ष यह मुद्दा रखा है।

मीडिया ने जब कमलनाथ से सिंधिया के अन्य विकल्पों के बारे में विचार करने की खबरों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता की यह खबरें सही हैं। मुझे यह भी नहीं लगता कि वह किसी से भी नाराज हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह जो भी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त होगा उसके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में अध्यक्ष पद के लेकर पार्टी की आतंरिक कलह बाहर आने लगी है। शुक्रवार को दतिया के जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी ने सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह अपने 500 समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। इसके पहले मुरैना के जिला अध्यक्ष राकेश मवई भी सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष न बनाए जाने पर कांग्रेस छोड़ने की धमकी दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *