भोपाल: तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने के कारण भाजपा पार्षद कामता प्रसाद पाटीदार का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की बात मानकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया, जबकि हादसे के दौरान वह अकेला था।
गंभीर हालत में परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रात 3 बजे कटारा हिल्स पुलिस को घटना की सूचना मिली। थाने से एएसआई भगवती शर्मा घायल के बयान लेने अस्पताल पहुंचे, लेकिन संजीव के बेहोश होने कारण उसके बयान नहीं हो पाएं। यहां पर मंगलवार शाम करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई।