- देश

भारत में 27 सितंबर से मिलेंगे आईफोन 11

एपल ने मंगलवार (10 सितंबर) रात कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में तीन नए आईफोन लॉन्च किए। ये आईफोन 11, आईफोन प्रो और आईफोन प्रो मैक्स हैं। कंपनी ने पहली बार आईफोन में ट्रिपल रियर कैमरा का इस्तेमाल किया है। भारतीय बाजार में इनकी कीमत 64,900 रुपए से शुरू होगी। ये 27 सितंबर से भारत में उपलब्ध होंगे। कंपनी का दावा है कि आईफोन 11 सीरीज के फोन में अब तक का सबसे पावरफुल कैमरा दिया गया है।

आईफोन 11 के स्पेसिफिकेशन

 

डिस्प्ले साइज 6.1-इंच (1792×828 पिक्सल)
डिस्प्ले टाइप LCD IPS डिस्प्ले
ओएस iOS 13 (लेटेस्ट)
प्रोसेसर A13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन
स्टोरेज 64GB, 125GB, 256GB
रियर कैमरा 12+12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
कनेक्टिविटी डुअल सिम (नैनो सिम और ई-सिम)

आईफोन 11 के कैमरा फीचर्स

  • ट्रिपल 12+12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड (अपरचर ƒ/2.4) और वाइड (अपरचर ƒ/1.8)2x ऑप्किटल जूमआउट और 5x डिजिटल जूम
  • पोर्ट्रेट मोड के साथ बोके मोड और डेप्थ कंट्रोल
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 24 fps, 30 fps, or 60 fps
  • 2x ऑप्टिकल जूम आउट और डिजिटल जूम 3x तक
  • ऑडियो जूम, ब्राइट ट्रू टोन फ्लैश
  • स्लो मोशन वीडियो फुल HD

आईफोन 11 की वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB 64,900 रुपए
128GB 69,900 रुपए
256GB 79,900 रुपए

आईफोन 11 प्रो के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 5.8-इंच (2436×1125 पिक्सल)
डिस्प्ले टाइप OLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले
ओएस iOS 13 (लेटेस्ट)
प्रोसेसर A13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन
स्टोरेज 64GB, 256GB, 512GB
रियर कैमरा 12+12+12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
कनेक्टिविटी डुअल सिम (नैन सिम और ईसिम)

आईफोन 11 प्रो के कैमरा फीचर्स

  • ट्रिपल 12+12+12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड (अपरचर ƒ/2.4), वाइड (अपरचर ƒ/1.8) और टेलिफोटो लेंस (अपरचर ƒ/2.0)2x ऑप्टिकल जूम, 2x ऑप्किटल जूम आउट और 10x डिजिटल जूम
  • पोर्ट्रेट मोड के साथ बोके मोड और डेप्थ कंट्रोल
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 24 fps, 30 fps, or 60 fps
  • 2x ऑप्टिकल जूम, 2x ऑप्टिकल जूम आउट और डिजिटल जूम 6x तक
  • ऑडियो जूम, ब्राइट ट्रू टोन फ्लैश
  • स्लो मोशन वीडियो फुल HD

आईफोन 11 प्रो की वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB 99,900 रुपए
256GB 1,13,900 रुपए
512GB 1,31,900 रुपए

आईफोन 11 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5-इंच (2688×1242 पिक्सल)
डिस्प्ले टाइप OLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले
ओएस iOS 13 (लेटेस्ट)
प्रोसेसर A13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन
स्टोरेज 64GB, 256GB, 512GB
रियर कैमरा 12+12+12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
कनेक्टिविटी डुअल सिम (नैन सिम और ईसिम)

आईफोन 11 प्रो मैक्स के कैमरा फीचर्स

  • ट्रिपल 12+12+12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड (अपरचर ƒ/2.4), वाइड (अपरचर ƒ/1.8) और टेलिफोटो लेंस (अपरचर ƒ/2.0)2x ऑप्टिकल जूम, 2x ऑप्किटल जूम आउट और 10x डिजिटल जूम
  • पोर्ट्रेट मोड के साथ बोके मोड और डेप्थ कंट्रोल
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 24 fps, 30 fps, or 60 fps
  • 2x ऑप्टिकल जूम, 2x ऑप्टिकल जूम आउट और डिजिटल जूम 6x तक
  • ऑडियो जूम, ब्राइट ट्रू टोन फ्लैश
  • स्लो मोशन वीडियो फुल HD

आईफोन 11 प्रो मैक्स की वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB 1,09,900 रुपए
256GB 1,23,900 रुपए
512GB 1,41,900 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *