- विदेश

3.63 अरब रुपये में बिका 19 कैरट का यह गुलाबी हीरा

स्विट्जरलैंड: एक बेहद दुर्लभ और अतुल्य 19 कैरट का गुलाबी हीरा 5 करोड़ डॉलर (3.63 अरब रुपये) में बिक गया। मंगलवार को स्विट्जरलैंड के जिनीवा में इसकी नीलामी ब्रिटिश ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज ने की। ब्रिटिश ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज के जूलरी डिपार्टमेंट के हेड राहुल कदाकिया ने 18.96 कैरट के पिंक लिगेसी हीरे की नीलामी प्रक्रिया संचालित की। इस नीलामी में मशहूर जूलर हैरी विंस्टन ने 5 करोड़ डॉलर की बोली लगाकर इस अद्भुत हीरे को अपने नाम कर लिया। इस तरह यह दुनिया में सर्वाधिक ऊंची दर पर बिकने वाला गुलाबी हीरा बन गया।

Image result for गुलाबी हीरा 3.63 अरब रुपये में बिका

पिछले साल नवंबर में करीब 15 कैरट का एक पिंक हीरा हॉन्गकॉन्ग में 3 करोड़ 25 लाख डॉलर में नीलाम हुआ था। 21 लाख 76 हजार डॉलर प्रति कैरट की बोली लगी थी, जो पिंक हीरे के लिए लगी अब तक की सबसे ऊंची बोली थी। यह हीरा करीब 100 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के एक खान में मिला था।

पहले यह हीरा पहले ओपनहाइमर परिवार के पास था, जिसने दशकों तक डी बीयर्स डायमंड माइनिंग कंपनी चलाई। आयताकार कटा डायमंड ‘फैंसी विविड’ ग्रेडेड है, जिसमें अधिकतम संभावित रंगों की श्रेणी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *