- प्रदेश, स्थानीय

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में अब केवल नीट से होगा दाखिला: चिकित्सा शिक्षा मंत्री

जबलपुर : राज्य की चिकित्सा शिक्षा और आयुष मंत्री विजय लक्ष्मी साधो ने कहा है कि प्रदेश के प्राईवेट मेडिकल कॉलेजों की मनमानि खत्म कर दी गई है। अब मेडिकल कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा और एनआरआई कोटे से एडमिशन नहीं होंगे। जो भी दाखिले मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर किए जाएंगे वो सिर्फ नीट के आधार पर होंगे।

पिछली भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए साधो ने कहा कि अपने 15 साल के कार्यकाल में आयुष की गवर्निंग बॉडी की एक भी मीटिंग नहीं कराई। उन्होंने कहा कि व्यापमं जैसे महाघोटाले ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र को खोखला कर दिया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री साधो दो दिन के दौरे पर जबलपुर पहुंची हैं। इस दौरान वह पत्रकारों से बात कर रही थीं।

राज्य की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधो ने कहा कि बदनाम हो चुकी प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा में सुधार लाने का काम कर रही है कमलनाथ सरकार। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों की मनमानि कांग्रेस सरकार मे खत्म कर दी गई है। अब न तो मैनेजमेंट कोटा होगा और न ही एनआरआई कोटा। जो भी दाखिले मेडिकल सीटों पर किए जाएंगे वो सिर्फ नीट के आधार पर होंगे।

आज मुख्यमंत्री कमलनाथ आज जबलपुर में  नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा यहां मॉडल करियर सेंटर का शुभारंभ भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *