टीम प्रबंधन के द्वारा नए प्रयोग के तहत रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल के साथ सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई है। वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मध्यक्रम में कोई बदलाव मुश्किल था और वही हुआ है। कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रहाणे के साथ चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी मध्यक्रम का भार संभालेंगे।
“We are looking forward to Rohit playing his natural game at the top” – @imVkohli 👌👌 #TeamIndia #INDvSA @paytm pic.twitter.com/yCKPxhwSsu
— BCCI (@BCCI) October 1, 2019
लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत को पहले टेस्ट में जगह नहीं मिली है और उनकी जगह रिधिमान साहा को मौका दिया गया है। गेंद और बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन करने वाले रविन्द्र जडेजा की जगह बरकरार है।
“We wanted to let Saha ease back into the side” – @imVkohli #TeamIndia #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/FyOnvpe7QW
— BCCI (@BCCI) October 1, 2019
बुमराह की गैरमौजूदगी और स्पिन पिच को देखते हुए टीम ने टेस्ट और घरेलू मैदान पर सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया है। उनके अलावा गेंदबाजी में इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी से टीम को धार देंगे।
टीम इंडिया के XI खिलाड़ी
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा.
#TeamIndia for 1st Test of @Paytm Freedom Series for Gandhi-Mandela Trophy against South Africa.
Virat Kohli (Capt), Ajinkya Rahane (vc), Rohit Sharma, Mayank Agarwal, Cheteshwar Pujara, Hanuma Vihari, R Ashwin, R Jadeja, Wriddhiman Saha (wk), Ishant Sharma, Md Shami#INDvSA
— BCCI (@BCCI) October 1, 2019