भारत को विमान सौंपे जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रफ़ाल लड़ाकू विमान पर ‘शस्त्र पूजा’ की. रक्षा मंत्री ने विमान पर सिंदूर से ‘ॐ’ लिखा और विमान पर फूल, नारियल और लड्डू चढ़ाए. इसके अलावा रफ़ाल विमान के पहिए के नीचे दो नींबू भी रखे गए.
विजयादशमी ने अवसर पर आज फ़्रांस में किया राफ़ेल का शस्त्र पूजन।दशमी के अवसर पर शस्त्रों का पूजन भारत की प्राचीन परम्परा रही है। pic.twitter.com/f4TuEKkpwC
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 8, 2019
इसके बाद रक्षा मंत्री रफ़ाल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. इसके बाद उन्होंने कहा, “कैप्टन फ़िल ने विमान उड़ाया. बहुत ही आरामदेह और सहज उड़ान रही. बीच में इन्होंने जानकारियां दीं की हम कितनी ऊंचाई पर हैं. हमने सुपरसोनिक स्पीड से भी उड़ान भरी है.”
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि रफ़ाल को भारत ने आत्मरक्षा के लिए लिया है. उन्होंने कहा, “रफ़ाल के कारण बेशक हमारी वायुसेना की युद्धक क्षमता में बहुत बढ़ोतरी हुई है. मगर हम अपनी युद्धक क्षमता को किसी पर आक्रमण के लिए नहीं बल्कि आत्मरक्षा के लिए बढ़ा रहे हैं.”
Taking a sortie in Rafale was a memorable and once in a lifetime experience. The induction of Rafale will go a long way in strengthening our national defence.
India will receive the first 18 Rafale jets by February 2021. By April-May 2022 we will receive all 36 jets. pic.twitter.com/we4UeSwdG5
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 8, 2019