ग्वालियर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल के जैतपुरा में शुक्रवार को जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया। मोदी ने कहा, “ये चुनाव इसलिए नहीं हैं कि कौन विधायक बने या कौन नहीं। कौन दल जीता और कौन नहीं जीता। ये चुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करने वाला है।
मोदी ने जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा, “जब ये कांग्रेसी तुमसे पूछे कि ये सड़क और ये स्कूल क्यों नहीं बना तो आप पूछिएगा कि 55 साल शासन करते हुए तुमने क्यों नहीं बनाया। क्या तब विकास में ताला लगा हुआ था।” उन्होंने कहा कि एक तरफ 54 साल का मध्यप्रदेश में कांग्रेस का शासन और दूसरी ओर 15 साल का भाजपा शासन। कोई भी पैरामीटर हो, शिक्षा, आरोग्य, गांव का विकास, शहर का, मैं विश्वास से कह सकता हूं कि शिवराज सरकार ने जो काम 15 साल में किया है वह कांग्रेस 54 साल में नहीं कर पाई।”
25 नवंबर तक हर दूसरे दिन मोदी की सभाएं
16 नवंबर- ग्वालियर और शहडोल में सभा
18 नवंबर- छिंदवाड़ा और इंदौर में सभा
20 नवंबर- झाबुआ व रीवा।
23 नवंबर- मंदसौर-छतरपुर।
25 नवंबर- विदिशा और जबलपुर में सभा।