न्यूयॉर्क : अमेरिका में न्यूयॉर्क स्थित एक सोशल क्लब में अज्ञात बंदूकधारी ने शनिवार को अंधाधुंध गोलियां चलाईं। घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7 बजे ब्रूकलिन इलाके में हुई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक, क्लब के आसपास के इलाके के चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हमलावर को पकड़ने की कोशिश जारी है।