भोपाल: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने ग्रुप-4 भर्ती परीक्षा के नतीजे डेढ़ माह में घोषित करने का दावा किया था, लेकिन साढ़े तीन महीने बीतने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया है। पीईबी के अफसरों का कहना है कि आचार संहिता की वजह से मामला अटका हुआ है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलते ही हम मेरिट लिस्ट जारी कर देंगे।