- देश

अमृतसर में आतंकी हमला, सत्‍संग पर ग्रेनेड फेंका, धमाके में तीन की मौत और 20 घायल

अमृतसर: राजासांसी क्षेत्र के अदलीवाल गांव में रविवार को आतंकी हमला हुआ। यहां निरंकारी भवन में चल रहे सत्‍संग पर ग्रेनेड फेंका गया। इससे हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई आैर करीब 20 लोग घायल हो गए। हमले में पाकिस्‍तानी व कश्‍मीरी आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि तीन युवक सत्‍संग के दौरान वहां पहुंचे और ग्रेनेड फेंक दिया। यह मंच के पास फट गया। पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने कहा कि हम इसे आतंकी हमला मान रहे हैं। अन्‍य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि हमले में पाकिस्‍तानी खु‍फिया एजेंसी अाइएसआइ के शामिल हाेेेने से इन्‍कार नहीं किया जा सकता है। हमले में आइएसआइ की शह पर खालिस्‍तानी व कश्‍मीरी आतंकवादी गुटाें का हाथ हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि इसकी सभी संभावनाओं और पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिा टीमें आतंकियों व हमला करने वालों के संभावित ठिकानों पर छापेमाीृरी कर रही है।

इस निरंकारी भवन में हर रविवार प्रवचन सभा का आयोजन होता है। बताया जाता है कि आज सुबह जब सत्‍संग हो रहा था तो तीन युवक बाइक से वहां आए। उन्‍होंने सत्संग स्‍थल के पास बाइक रोकी और अंदर घुस गए। वे मंच के पास पहुंचे आैर वहां ग्रेनेड फेंका और भागने लगे। वहां तैनात सेवादारों ने उनको पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे। वे जिस बाइक से आए थे उसी से फरार हो गए। धमाके के बाद वहां अफरातफरी व भगदड़ मच गई। मारे गए लोगों की पहचान सुखदेव सिंह, कुलदीप अौर संदीप सिंह के रूप में हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *