छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नामदार के पिताजी कहते थे कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है, गांव पहुंचते-पहुंचते पंद्रह पैसा बचता है। कौन सा ऐसा पंजा था जो 85 पैसे मार जाता था?
एमपी कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कमलनाथ के गृहक्षेत्र छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियोज के बहाने कमलनाथ पर भी हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता कंफ्यूज हो गए हैं और पूरी की पूरी पार्टी फ्यूज हो गई है। इस दौरान पीएम ने कहा कि कांग्रेस डिक्शनरी से जितनी गालियां निकाल सकती हैं, उतनी उनके खिलाफ निकालकर इस्तेमाल कर रही है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर जिले में गोशाला बनवाने के वादे पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, मध्य प्रदेश के घोषणा पत्र में तो कांग्रेस पार्टी गाय माता का गौरवगान कर रही है लेकिन केरल में खुले आम रास्ते पर कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े का सर काटकर मांस खाते हुए अपनी तस्वीर निकालकर कहते हैं कि गो-मांस खाना हमारा अधिकार है। धोखा करना कांग्रेस पार्टी के स्वभाव में है इसलिए देश की जनता उन पर विश्वास करने वाली नहीं है।
मध्य प्रदेश में जब से शिवराज सरकार आई तो किसान को पानी पहुंच रहा है। इंसान का हेल्थ कार्ड तो छोड़िए हमने धरती माता की सेहत के लिए सॉइल हेल्थ कार्ड बनाया।’ लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी जनता के बीच रखीं।