जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों द्वारा दो जगह किए गए विस्फोटों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य जख्मी हो गए। पहला हमला कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वार पर हुआ, जहां ग्रेनेड फटने से तीन लोग घायल हो गए। दूसरा धमाका अनंतनाग जिला के वागूरा में हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सेना और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि मुठभेड़ वाले पूरे इलाके में विस्फोटक बिखरे होने की आशंका है। नागरिक मुठभेड़ वाले इलाके में न जाएं। यह खतरनाक साबित हो सकता है। सरकार पहले ही घाटी में आतंकियों से निपटने के लिए सेना, नौसेना और वायुसेना के विशेष संयुक्त बलों की नियुक्ति कर चुकी है। इनमें सेना की पैरा, नौसेना की मार्कोस और वायुसेना की गरुड़ स्पेशल फोर्स शामिल हैं।
2 injured in grenade attack near Kashmir university in Srinagar: Reporthttps://t.co/YwOwM9ZSsl pic.twitter.com/og1flFa7mU
— Hindustan Times (@htTweets) November 26, 2019